फोन पर महिला की आवाज निकाल कर सोनार को ठगने वाले गिरफ्तार, Mira Bhayandar
- Saif Khan
- May 10, 2023
- 2 min read

भाईंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित सोने की दुकान श्री राम ज्वैलर्स के मालिक दिनेश जैन को एक अज्ञात महिला ने फोन कर कहा कि वो पास के साईं आशीर्वाद अस्पताल से बोल रही है और उसे अर्जेंट में 4 तोला सोना के चार चूड़ियां चाहिए और अपने कर्मचारी को माप के लिए अस्पताल में भेजने को कहा। जब दिनेश जैन ने हा कहा तो महिला ने कहा कि मेरे पास दो हजार के नोट के 4 लाख रुपए मौजूद हैं, मुझे दो लाख के 500 रूप के नोट चाहिए क्या आप दो लाख रुपए भेज सकते हैं मैं चूड़ियां बनाने के एडवांस और दो लाख नॉट बदली के चार लाख रुपए आपको दे देती हूं। चुकी साईं आशीर्वाद अस्पताल- श्री राम ज्वैलर्स दुकान के बिल्कुल समीप हैं इसलिए दुकान के मालिक ने हामी भर दी ।
सोने के दुकान के मालिक ने अपने कर्मचारी के हाथों दो लाख रुपए हॉस्पिटल में भेज दिए, जब सोनार का कर्मचारी हॉस्पिटल की सीढ़ियां चढ़ रहा था तभी एक शख्स ने उसे रोकते हुए कहा कि पैसे लेकर आए हो, कर्मचारी ने कहा हा तो उस शख्स ने कर्मचारी से पैसे लेकर कहा आप ऊपर जाकर मैडम के हाथ का नाप ले लो मैं पैसे गिन लेता हूं, पैसे देकर जब कर्मचारी ऊपर गया तो मालूम पड़ा कि अस्पताल में डॉक्टर की पत्नी मौजूद नहीं हैं जबतक कर्मचारी नीचे आता ठग दो लाख रुपये लेकर फरार हो चुका था।
नवघर थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद नवघर पुलिस ने 2 दिन के भीतर आरोपी मनीष आंबेकर और उसके साथी अनवर अली शेख को हिरासत में ले लिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों पर इस घटना से पहले भी दर्जन भर मामले ठगी के दर्ज हैं।
Comments