वेश्यावृत्ति का भांडाफोड़, Mira Bhayandar
- Saif Khan
- May 2, 2023
- 1 min read

भाईंदर :- अनैतिक मानवी वाहतूक विभाग भाईंदर ने महिला वेश्या के जाल में फंसी एक महिला को छुड़ाया है और साथ ही साथ एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मिरारोड पुलिस स्टेशन में अनैतिक व्यापार निषेध अधिनियम 1956 की धारा 370, धारा 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के नेतृत्व में पीआई समीर अहिरराव, उमेश पाटिल, विजय निलंगे, रामचंद्र पाटिल, पो.एम केशव शिंदे, चा. पो. हवा सम्राट गावड़े, महिला पी.ओ. अम्मा अश्विनी भिलारे, महिला एम. एस.बी. अश्विनी वाघमारे द्वारा की गई है I
अनैतिक मानवी वाहतूक सेल को एक गुप्त सूचना मिली कि एक महिला दलाल के फोन पर पुरुष संपर्क करते है तो उनके व्हाट्सएप पर महिलां की तस्वीरें भेजी जाती हे और उनसे संपर्क किया जाता हे, ऐसा करके वह अंधेरी, मुंबई क्षेत्र के साथ-साथ मीरा-भाईंदर क्षेत्र में लॉज में कमरे बुक करवाकर या फिर अपनी सुविधा के अनुसार वेश्यावृत्ति के लिए शुल्क लेकर लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए उपलब्ध करा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनैतिक मानव वाहतूक कक्ष भाईंदर ने पीआई समीर अहिरराव ने फर्जी ग्राहक और पंच की मदद से मीरा रोड पूर्व में शिवार गार्डन के पास ऊसे पकड़ा और वेश्यवृति का भांडाफोड़ किया I
Comments